इंदौर: फीस जमा नहीं कर पाने पर स्कूल से निकालना गलत, होगी सख्त कार्यवाही

Share on:

इंदौर: लॉक डाउन की वजह से नौकरी और व्यापार बन्द रहने के कारण आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे पालकों पर निजी स्कूलों द्वारा पालको पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और फीस जमा नहीं कर पाने की स्थिति में टीसी दिए जाने की धमकी दी जा रही है साथ ही फीस की राशि जमा नहीं की तो बच्चों को आगामी टेस्ट में शामिल नहीं करने ,ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों जैसे एक्टिविटी शुल्क, मेडिकल शुल्क, कंप्यूटर शुल्क इत्यादि की मांग, ट्यूशन फीस की राशि में वृद्धि, फीस न भरने पर स्कूलों दवारा संचालित ऑफिसियल ग्रुप से निकालने की धमकी स्कूलों द्वारा दी जा रही है स्कूलों दवारा बढ़ते दबाव के बीच छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल व चमेली देवी पब्लिक स्कूल सहित के पालक और जागो पालक जागो संगठन के सदस्य कलेक्टर मनीष सिंह से शिकायत करने पहुंचे |

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शिकायत सुनने के बाद तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवाना जी को फोन लगा कर समस्या का निराकरण करने और स्कूलों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए | साथ ही उन्होंने पालको को जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने के लिए कहा |
इसके बाद पालक श्वेता दुबे, विजय पांचाल, राजेश मोटवानी सहित कई पालकगण और जागो पालक जागो संगठन के सदस्य सतीश शर्मा, सचिन माहेश्वरी, दीपक शर्मा व चंचल गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवाना से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे | चर्चा में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की कोई भी स्कूल फीस के कारण से बच्चो को स्कूल से नहीं निकल सकता | टीसी का नियम है जब तक पालक आवेदन न दे तब तक उन्हें टीसी नहीं दी जा सकती अगर स्कूल ऐसा कर रहे है तो पालक शिकायत करें हम कार्यवाही करेंगे |
जिला शिक्षा अधिकारी मकवाना जी द्वारा पालकों की शिकायत पर जांच समिति गठित की है जो जल्द ही आरोपों की जांच कर सम्बंधित स्कूलों पर कार्यवाही करेगी |