गुना कलेक्टर बनते ही कुमार पुरषोत्तम ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले को रासुका का नोटिस दिया

Share on:

गुना। हाल ही में गुना में पुलिस द्वारा दंपति की पिटाई के मामले में कलेक्‍टर कुमार पुरूषोत्‍तम ने गब्‍बू पारदी को म.प्र. राज्‍य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 20 जुलाई 2020 तक गब्बू को लिखित रूप में स्‍पष्‍टीकरण प्रस्‍तुत करने क निर्देश दिए हैं। साथ ही समय पर जवाब नहीं देने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

गब्बू पारदी के ऊपर विभिन्न धाराओं में कुल 16 अपराध दर्ज है। जिनमे धरनावदा थाना अंतर्गत 6, कोतवाली गुना अंतर्गत 7 तथा कैंट थाना अंतर्गत 3 मामले दर्ज हैं।

दिग्विजय सिंह ने मामले के दूसरे ही दिन शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 सालों से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले गब्बू पारदी पर शिवराज सिंह सर्कार क्यों मेहरबान थी? साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि गब्बू पारदी पर हत्या, लूट जैसे प्रकरण दर्ज है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उसने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया। ऐसे शातिर अपराधी पर जिले बदर व रासुका की कार्रवाई क्यों नहीं की गई?