राठौर समाज ट्रस्ट कल करेगा माही पहलवान का सम्मान, होगा सुंदरकांड

Share on:

उज्जैन (राठौर न्यूज़) । विश्व महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बिटिया हंसाबेन राठौर (माही पहलवान) का राठौर समाज ट्रस्ट कल रविवार को सम्मान करेगा। इनके सम्मान पर सुंदरकांड का आयोजन भी किया जायेगा। ट्रस्टी गोपाल राठौर एवं संभागीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल राठौर,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रचार मंत्री राजेश सोलंकी ने बताया कि देपालपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल राठौर दादू की पौत्री एवं अनिल राठौर पहलवान की पुत्री हंसा बेन राठौर माही पहलवान ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 57 किलो वजन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

कुश्ती में माही ने राठौर समाज का नाम गौरवान्वित किया है। माही कम उम्र की महिला पहलवान है और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। आपने बताया कि माही को बल मिले इस हेतु हनुमान जी का गुणगान करने के लिए सुंदरकांड का आयोजन दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगा। शाम चार बजे माही का सम्मान राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक उज्जैन पर किया जायेगा। इस अवसर पर गायक आकाश राठौर बहादुरगंज उज्जैन देशभक्ति गीत से समा बंधेंगे। राठौर समाज ट्रस्ट ने समाजबंधुओं एवं खेल प्रेमियों से सम्मान समारोह में उपस्थित रहने का आव्हान किया है।