दो दिवसीय इंदौर दौरे पर गृह मंत्री

Share on:

भोपाल : गृह एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार 6 एवं 7 अगस्त को इंदौर के दौरे पर रहेंगे। डॉ. मिश्रा 6 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे कार से भोपाल से उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगे। वे उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन उपरांत सायंकाल 4 बजे इंदौर पहुँचेंगे। डॉ. मिश्रा सायंकाल 5 बजे इंदौर में 15वीं बटालियन कैम्पस स्थित नव-निर्मित पुलिस आवास-गृहों का लोकार्पण करेंगे।

डॉ. मिश्रा कलेक्ट्रेट, इंदौर में सायंकाल 5.30 बजे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण नि:शुल्क राशन वितरण योजना की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात डॉ. मिश्रा स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा शनिवार 7 अगस्त प्रात: 8 बजे रेसीडेंसी सर्किट हाउस में आमजन से भेंट करेंगे। डॉ. मिश्रा प्रात: 10 बजे इंदौर के मूसाखेड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण नि:शुल्क अन्न वितरण योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा हातोद में 4 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।