अंतरिक्ष में कल से 20 दिन तक दिखेगा ये खूबसूरत चमकदार मेहमान, देखें तस्वीरें

Share on:

अंतरिक्ष में 14 जुलाई यानि कल से 20 दिन तक दिखेगा ये खूबसूरत चमकदार मेहमान। आपको बता दे, ये चमकदार चीज़ और कुछ नहीं बल्कि एक प्यारा सा धूमकेतु यानी कॉमेट है। जो की भारत के ऊपर से गुजरता हुआ दिखाई देगा। इसके बाद ये 6000 साल तक कभी नहीं दिखेगा। अगर ये मौका चूका तो आप इस प्यारे से चमकदार कॉमेट को नहीं देख पाएंगे। 2020 में एक ऐसा संयोग बन रहा है जिसकी वजह से ये कॉमेट भारत में नजर आएगा। 14 जुलाई से 20 दिनों तक इस कॉमेट को आप 20 मिनट लिए हर सुबह रोशनी होने से ठीक पहले देख सकते हैं।

compate

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को नासा द्वारा शेयर किया गया है। आपको बता दे, ये एक नियोवाइज (Neowise) के कॉमेट है। जिसका अगला हिस्सा तेजी से जलता हुआ निकलता है। वहीं इसके पीछे छोटी या लंबी रोशनी की पूंछ होती है। आपको बता दे, यह हमारी धरती के सबसे करीब 22 और 23 जुलाई को रहेगा। तब धरती से इसकी दूरी करीब 10.3 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा होगी। इस कॉमेट को धरती के कई हिस्सों में देखा जा सकता है।

https://twitter.com/AstroBehnken/status/1279880785240227841

नासा के मुताबिक, नियोवाइज सूरज के चारों तरफ अपना चक्कर 6800 सालों में एक बार लगाता है। इसका मतलब यह हमारे सौर मंडल में अगली बार हजारों सालों के बाद वापस आएगा। यानी हमारी धरती पर अब ये 6000 साल बाद ही देखने को मिलेगा। इसको कोई भी आसानी से या फिर दूरबीन के इस्तेमाल से देख सकता है। इसको सुबह करीब 4.13 से 4.45 बजे के बीच उत्तर-पश्चिम की दिशा में देख सकते हैं। इस कॉमेट को वैज्ञानिक C/2020 F3 NEOWISE भी बुलाते हैं।

https://twitter.com/ReutersIndia/status/1281668260774113284