LIVE: पायलट को मनाने में जुटी कांग्रेस, पांच बड़े नेताओं ने की बात

Share on:

जयपुर: राजस्थान में सियासी तूफ़ान मचा हुआ है। सचिन पायलट के बगावती तेवर ने अशोक गहलोत की सरकार पर संकट खड़ा कर दिया है। सचिन पायलट ने दावा किया है कि उन्हें करीब 30 विधायकों का समर्थन में है और गहलोत सरकार अल्पमत में है। उनके भाजपा में जाने की भी अटकले लगाई जा रही है। दूसरी ओर अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुटे हैं और अपने गुट को इकट्ठा कर रहे हैं।

LIVE UPDATES:

  • कांग्रेस अब सचिन पायलट को मनाने की कोशिश कर रही है। पार्टी के बड़े नेता पायलट से बात कर रहे हैं।
  • राजस्थान में छिड़े विवाद को सुलझाने के लिए प्रियंका गांधी ने कमान संभाल ली है। प्रियंका अशोल गहलोत और सचिन पायलट से फोन पर बात कर रहीं है।
  • जयपुर में कांग्रेस दफ्तर में सचिन पायलट के पोस्टर फिर लगे। सुबह गहलोत समर्थकों ने सचिन पायलट के पोस्टर निकाल दिए थे।
  • सीएम आवास में शक्ति प्रदर्शन से पहले दिल्ली से गए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सचिन पायलट को बैठक में आने का न्योता दिया था। सुरजेवाला ने कहा था कि राजस्थान की भलाई व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा से अलग होता है। सुरजेवाला ने सभी विधायकों, मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री से बैठक में आने की बात कही थी।
  • विधायकों के शक्ति प्रदर्शन से पहले सचिन पायलट ने कहा था कि उनके पास 25 विधायक हैं।अशोक गहलोत 100 से ज्यादा विधायकों का जो दावा कर रहे हैं, वो सही नहीं है।
  • सीएम आवास में अशोक गहलोत ने विधायकों की परेड कराई है। गहलोत खेमे की तरफ से 109 विधायकों का दावा किया गया है। विधायकों की परेड दिखाकर कांग्रेस नेता सरकार बचाने की बात कर रहे हैं।
  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू।
  • 109 विधायकों ने समर्थन लैटर पर हस्ताक्षर किए: सूत्र
  • थोड़ी देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक।
  • कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल आज जयपुर पहुंचेंगे। वो कांग्रेस पार्टी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
  • राजस्थान सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सिंह का कहना है कि अगर सचिन पायलट भाजपा के साथ जा रहे हैं, तो वो पाप कर रहे हैं। हम बीजेपी को सरकार की शपथ नहीं लेने देंगे, हमारी सरकार बहुमत में है और दस बजे हम दिखा देंगे।
  • सूत्रों की मानें, तो अगर सचिन पायलट और उनके समर्थक आज सुबह होने वाली बैठक में नहीं आते हैं तो पार्टी उनपर एक्शन ले सकती है. इसमें सभी को पार्टी से निकाला जा सकता है। इसके साथ ही पार्टी राजस्थान में रघुवीर मीणा को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है।
  • पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामा कल बहुत बढ़ गया है। जब अशोक गहलोत और सहीं पायलट के बीच झगड़ा बढ़ा तो केंद्रीय नेतृत्व एक्शन में आया और दिल्ली से तीन नेता जयपुर पहुंचे। इन नेताओं ने अशोक गहलोत और अन्य विधायकों के साथ बैठक की। अब तय हुआ है कि सोमवार सुबह 10.30 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में अंतिम निर्णय होगा, जो इस बैठक में नहीं आएगा उसे पार्टी की सदस्यता से हाथ धोना पड़ेगा।
  • रविवार को सचिन ने पूर्व कांग्रेसी साथी और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की, दोनों की मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली। जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि सचिन पायलट भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। और सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।
  • राजस्थान में कांग्रेस और साथी दलों के पास पूर्ण बहुमत है और भाजपा काफी दूर है। अगर कुछ विधायक पाला बदलते हैं तो राजस्थान की सरकार पर कोई बड़ा संकट नहीं आता दिख रहा है। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं। इसके अलावा उसे कुछ अन्य निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि भाजपा के पास सिर्फ 72 विधायक हैं। अब अगर सचिन पायलट के दावे के मुताबिक, 30 विधायक पाला बदलते हैं, तो अशोक गहलोत सरकार पर संकट आ सकता है।