नकली शराब पिलाकर लोगों का जीवन संकट में डालने वाले 2 बार संचालक पुलिस की गिरफ्त में

Share on:

इंदौर (Indore News): घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25/07/2021 को थाना एरोड्रम पर शिशिर उर्फ छोटू चौधरी पिता ओम प्रकाश चौधरी निवासी स्कीम न . 51 इंदौर की अज्ञात कारणो से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था । जांच के दौरान मृतक का पीएम कराया गया तथा परिजन व दोस्तो के कथन लेख किए गए , जिन्होने अपने कथन में बताया कि शिशिर ने दिनांक 23/07/2021 को छोटा बांगडदा रोड स्थित पेराडाइज बार एवं क्लब में दोस्तो के साथ रॉयल स्टेग शराब पी थी तभी से उसकी तबीयत खराब हुई थी जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई तथा एक अन्य साथी रिंकु वर्मा का स्वास्थ्य भाई खराब होकर इलाजरत है ।

इसी क्रम में दिनांक 27/07/2021 को थाने पर सचिन पिता रमेशचन्द्र गुप्ता निवासी सुखदेव नगर इंदौर की मृत्यु अज्ञात जहर से होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर मर्ग कायम कर मृतक सचिन गुप्ता का पीएम कराया गया । मृतक के परिजनो एवं दोस्तो के कथन लेख किए गए जिन्होने अपने कथन में बताया कि सचिन दिनांक 25/07/2021 को मरीमाता चौराहा स्थित सपना बार एण्ड रेसट्रोरेंट में बैठकर रॉयल स्टेग शराब पी थी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गड गई और दिनांक 27/07/2021 को उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस द्वारा मर्ग कायम करके मृतकों का पीएम कराया गया था । पीएम रिपोर्ट में मृतको की मौत का कारण संदिग्ध जहर होने के कारण FSL राऊ से मृतको के विसरा का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ परीक्षण कर रिपोर्ट देने हेतु अनुरोध किया गया था ।

मृतकों की विसरा रिपोर्ट में ईथाइल अल्कोहल व मिथाईल अल्कोहल पाए जाने से संदेह से परे यह प्रमाणित पाया गया कि पेराडाईज बार तथा सपना बार के संचालक द्वारा नकली शराब उक्त मृतकों को पिलाई गई , जिसके कारण ही उनकी मृत्यू हुई। जिस पर मृतक शिशिर एवं सचिन की मर्ग जांच पर से अप.क्रं . 425/21 एवं 426/21 धारा 304,328 भादवि एवं 49 क आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान दोनो बार संचालक को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो से अवैध व जहरीली रॉयल स्टेग शराब के संबंध में पूछताछ की गई। दोनो ने बताया कि वह अपने अन्य साथी प्रवीण पिता सत्यनारायण यादव निवासी- न्यू गोविंद कालोनी बाणगंगा एवं पंकज पिता धनप्रकाश सूर्यवंशी निवासी बाल्मीकी नगर बाणगंगा इंदौर से सस्ते दाम पर नकली शराब खरीदते थे ।

उक्त जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा दविश देकर प्रकरण में साथी आरोपी प्रवीण यादव व पंकज सूर्यवंशी को पकड़ा गया जिनसे नकली शराब के संबंध में पूछताछ करते राहुल उर्फ बंटी निवासी विदुर नगर से नकली शराब सस्ते दाम पर खरीदना बताया तथा राहुल उर्फ बंटी का मांधाता जिला खंडवा के कालिका प्रसाद से नकली शराब लेना बताया । सभी को दोनो अपराध में नामजद आरोपी बनाया गया है तथा अभी तक आरोपी 1. योगेश उर्फ योगी यादव 2.विकाश बरेडिया 3. प्रवीण यादव 4. पंकज सूर्यवंशी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है । नकली शराब बेचकर लोगो का जीवन लेने तथा संकट में डालने वाले आरोपियान 1. योगेश उर्फ योगी यादव 2.विकाश बरेडिया 3. प्रवीण यादव 4. पंकज सूर्यवंशी के विरूद्ध रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा रही है ।