देशभर में फिर कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे दर्ज हुए 41 हजार नए केस

Share on:

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 40 हजार के पार पहुंच गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 383 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 507 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 12 लाख 57 हजार 720 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 09 हजार 394 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार 339 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 18 हजार 987 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 22 लाख 77 हजार 679 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक 41 करोड़ 78 लाख 51 हजार 151 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.