अमेरिका में दिखेगी इंदौर की प्रतिष्ठित मूर्ति मां पद्मावती

Share on:

 इंदौर : इंदौर ग्रेटर बाबा में प्रतिष्ठित मॉ पद्मावती की मूर्ति अमेरिका के पीट्सबर्ग मंदिर में विराजमान होगी। विराजमान कर्ता अतुल सेठी ने बताया कि मेरे पिता डॉ सुरेन्द्र जैन एवं हीराबाई जैन ने सन् १९७३ में कुछ जैन परिवारों के साथ मिलकर अमेरिका के प्रथम जैन मंदिर की स्थापना की थी , इस मंदिर की विशेषता है कि श्वेतांबर व दिगंबर जैन आमना के धर्मनुरागी एक साथ पुजन अर्चन करते है। इस मंदिर के अध्यक्ष अतुल सेठी के पिता डॉ सुरेंद्र सेठी ही है। सेठी जी अमेरिका के जाने माने हार्ड रोग विशेषज्ञ होने के साथ-साथ हार्ड डिवाइस बनाने की दुनियाँ की उन छः कंपनियों में शामिल है जो डिवाइस बनाती है।अमेरिका की पैदाइश अतुल सेठी के पिता ने जब देखा भारत में तेज़ी से बढ़ते हार्ड रोग को तो उन्हें लगा की हमें अपने देश के लोगों को सस्ती हार्ड डिस्क उपलब्ध कराना चाहिए, इसी जुनून में तीस वर्ष पहले भारत की प्रथम हार्ड कंपनी भारत में स्थापित कर दी। अतुल भाई बताते की जब डिवाइस पेस मेकर पर मेड़ इन इंडिया देखता हूँ तो गर्व होता है , मेक इन इंडिया के तहत हम और भी कई हार्ड की बीमारियों के पुर्ज़े बना रहे है , उन्हें दुख भी है की देश के लोगों में राष्ट्र भक्ति की कमी है जो विदेशों में देखने को मिलती है।अतुल सेठी देश के पिछले तीस सालों से एकमात्र पेस मेकर है , वो भी हमारे मप्र के पीथमपुर में। मॉ पद्मावती के भक्त अतुल सेठी की बहुत दिनों से ईच्छा थी कि अमेरिकी में मॉ पद्मावती की मूर्ति स्थापित की जाए , ट्रस्टी गणों की अनुमति के पश्चात भक्त अतुल सेठी व पत्नी अनीता सेठी ने इंदौर में मॉ पद्मावती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जो शीध्र ही अमेरिका में भव्य आयोजन कर स्थापित करेंगे।प्राणप्रतिष्ठा चार्य थे पंडित नीतिन झांझरी
इस अवसर पर उपस्थित थे दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र वेद ,गोम्टगिरी के पुर्व अध्यक्ष सुभाष सामरिया , दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश टोंग्या , नकुल पाटोदी , मनोज सेठी , आकाश सेठी , निर्मल सेठी , सौरभ पाटोदी , अशोक काला, डीके जैन, सुरेन्द्र जैन ,पिंकेश टोग्या ,रवि जैन ,मनोज बाकलीवाल आदि।

नकुल पाटोदी