झोन अधिकारी अपनी मर्जी से जेसीबी किराए पर नहीं ले सकेंगे : अपर आयुक्त

Share on:

नगर निगम वर्कशॉप प्रभारी चैतन्य ने बताया पूर्व में झोन अधिकारी स्वयं ही जेसीबी एवं डंपर कार्य के लिए किराए पर ले लेते थे और बाद में बिल प्रस्तुत कर भुगतान कर देते थे किंतु नई व्यवस्था के अनुसार उन्हें पहले वर्कशॉप प्रभारी से नोट शीट पर कार्य बता कर अनुमति लेनी होगी, चैतन्य ने यह भी बताया कि नगर निगम की सभी गाड़ियों के लिए तीन पेट्रोल पंप निर्धारित कर दिए गए हैं एवं उनके डीजल लेने के दिन भी तय कर दिए गए हैं निर्धारित दिन पर जोन अनुसार डीजल ले सकेंगे।।

नगर निगम के अन्य कर्मचारी जिन्हें पेट्रोल की पात्रता है उनके लिए भी 4 पेट्रोल पंप निर्धारित कर दिए गए हैं केवल वहीं से पेट्रोल भरवा सकेंगे . चैतन्य ने कहा 1 जुलाई से नई व्यवस्था लागू की गई है हमको उम्मीद है पेट्रोल डीजल में ही निगम को बहुत अच्छी बचत होगी।।।