तेजी से थम रही कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आए 80 हजार केस

Share on:

कोरोना संक्रमण देशभर में लगातार कम होता जा रहा है. हर दिन संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं बीते छह दिनों से संक्रमण के नए मामले एक लाख से नीचे आ रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 80 हजार 834 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3303 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 10 लाख 26 हजार 159 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 70 हजार 384 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है.