रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर जानवी चंदवानी ने किया शानदार योगा एंड वर्कआउट प्रोग्राम आयोजित

Share on:

इंदौर : आमतौर पर आप सभी जानते है कि हमारी आजकल की दिनचर्या में फिट रहना बहुत जरूरी है कोरोना जैसी महामारी ने हमें यह सिखा दिया है कि जिंदगी में योग का काफी महत्व है। फिटनेस फ्रिक 21 दिवसीय दिव्तीय सेशन योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ 1 जून 2021 श्याम 5 बजे, डॉक्टर जानवी चंदवानी Mrs India 2020, डायरेक्टर कैज़्माटिक वर्ल्ड ग्लोरी, स्टेट प्रेसिडेंट ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस कमिटी वीमेन सेल और एसडीपीएस वुमेन्स कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा किया गया।जिसमे श्रुति ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।रिसर्च फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया से डॉ सौरभ जैन,डॉ गुप्ता सर , डॉ अजय जैन सर उपस्थित थे जिन्हीने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग जीवन का आधार होना चाहिए एवं सभी लोग 21 दिन इस प्रोग्राम को एन्जॉय कर व अपनी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाए व् मुख्य अतिथि डॉ अंतिम जैन प्रेसीडेन्ट ने अष्टांक योग का महत्व बताया इसका 21 दिनों तक योग शिक्षा के सन्दर्भ में मार्गदर्शन किया जायेगा।डॉ कविता दिवे ने कार्यक्रम का सार बताया व दीक्षा ने योग से प्रारंभ कर सभी को योग की शिक्षा प्रदान की।

21 जून तक चलने वाले इस प्रोग्राम के लिए https://researchfoundationofindia.com/fitness दी गई लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और सुबह 9:00 से 10:00 चलने वाले योगा सेशन में हिस्सा ले सकते हैं। जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करे,इसमे योग सिकने के पश्यात सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

वहीँ लाइव जुड़ने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़े और इस कार्यक्रम से जुड़े..

Fitness Training Program 2-21 June 2021
Day-2 (2 June 2021)
Time: 09″00 AM to 10:00 AM
Join with Google Meet
meet.google.com/mua-ujhz-yzk
Youtube Live
https://www.youtube.com/watch?v=u9rEsQ9QCRw
Facebook live
https://www.facebook.com/535372680252997/live
Research Foundation Of India