राजवाड़ा पहुंच सांसद लालवानी ने माता अहिल्‍या के किए दर्शन

Share on:

 – लालवानी ने कहा माता अहिल्‍या सुशासन की प्रतीक
– दिनभर ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा माता अहिल्‍या की जयंती दिवस

देवी अहिल्‍या की जयंती के मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने राजवाड़ा के गार्डन में स्थित माता अहिल्‍या की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर नमन किया और कोरोना के खात्‍मे के लिए प्रार्थना की।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि माता अहिल्‍या सुशासन और धर्म का प्रतीक रही है। आज भी हम सब माता अहिल्‍या से प्रेरणा लेते हैं। हर वर्ष माता अहिल्‍या की जयंती पर भव्‍य कार्यक्रम आयोजित होते हैं लेकिन कोविड के कारण आयोजन नहीं हो पाए इसलिए मैंने इंदौर की तरफ से माता अहिल्‍या को नमन किया और कोरोना खत्‍म हो ऐसी प्रार्थना की।

शंकर लालवानी ने 2019 में सबसे पहले संसद भवन स्थित माता अहिल्‍या की प्रतिमा पर शीश नवाने के बाद ही सांसद पद की शपथ ली थी। सांसद लालवानी देशभर में माता अहिल्‍या के सुशासन के संदेश को हर प्‍लेटफॉर्म पर देते रहे हैं।

वहीं माता अहिल्‍या की जयंती का विषय दिनभर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर भी ट्रेंड करता रहा। कई लाेगों ने माता अहिल्‍या को याद किया और उनके द्वारा सनातन धर्म के लिए कामों के बारे में चर्चा की।