अभिभाषक संघ इंदौर में जरूरतमंद वकीलों को दी अनेक तरह की मदद

Share on:

अभिभाषक संघ इंदौर एवं उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में जरुरतमंद अभिभाषकगणों को निम्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है एवं करवाई जा रही है। आर्थिक सहायता अभिभाषको को आपदा प्रबंध समिति इंदौर अभिभाषक संघ एवं वेलफेयर फंड उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इंदौर द्वारा निम्न आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

कोरोना सेकंड फेस में अर्थार्त मार्च 2021 से अस्पताल में भर्ती कोविड पाज़िटिव अभिभाषकों को रु 30 हजार,होम आइसोलेशन पर रु 10 हजार व मॄत्यु पर परिजनों को रु 25 हजार वेलफेयर फंड उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इंदौर के द्वारा जरिये चेक प्रदान की जा रही है।

आपदा प्रबंध समिति इंदौर अभिभाषक संघ द्वारा अभिभाषकों के ईलाज व दवाई आदि पर असिमित आर्थिक मदद।तथा प्रत्येक आकांक्षी कोविड अथवा नान कोविड अभिभाषकों के बैंक खातों में निश्चित धनराशी का अंतरण। तथा परिवार कल्याण निधि से हितग्राहियों को जीवन काल में अथवा मॄत्यु पर परिजनों को रु 15 हजार तक की राशी।

राज्य अधिवक्ता परिषद म.प्र. अभिभाषको को साम बिमारी पर राज्य अधिवक्ता परिषद से रु 15 हजार, व आल इंडिया बार कोंसिल से रु 10 हजार तथा गंम्भीर बिमारी पर राज्य अधिवक्ता परिषद से रु 1लाख,मॄत्यु पर परिजनों को रु 2लाख 50 हजार ,व पूर्व घोषित सामान्यत मॄत्यु पर शासन से रु 1 लाख व कोविड से मॄत्यु पर रु 1 लाख।

अन्य सुविधाएं –

01 -निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर का आयोजन व पंजीयन कार्ड का वितरण।
02 – निशुल्क मास्क वितरण।
03 – कोविड की RPTCR जांच।
04- निशुल्क *वैक्सीनेशन ।
05 – आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक,एवं एलोपैथिक (कोविड़ की एलोपैथी कीट सहीत) दवाईयों का निशुल्क वितरण।
06 – कोरोना से पिडित अभिभाषकों व उनके परिवारजनो को संकट के समय विभिन्न अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने व ईलाज में सहयोग करना। 07* -कोरोना के बचाव व ईलाज में निशुल्क दवाई इंजेक्शन वितरण एवं रियायती दरों पर जांच।
08 – आक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर मशीन सुविधा।
09- निशुल्क राशन पेकेट वितरण ।
10 -अस्पतालों में भर्ती व होम आईसोलेशन में अभिभाषकों एवं उनके परिजनों तैय्यार भोजन पेकेट उपलब्ध कराना आदि। ‌