कोरोना महामारी के बीच साइबर ठगी के लोग बन रहे शिकार, इस तरह हो रहा फ्रॉड

Share on:

कोरोना महामारी में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना और दवाइयों की खरीदारी करना इन दिनों लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. इसी के बीच साइबर क्राइम को लेकर भी कई मामले सामने आ रहे हैं. उदयपुर में ऐसे ही कई मामले सामने आये हैं. उदयपुर की सवीना थाना पुलिस की सक्रियता से ठगों के खाते सीज करवाकर पुलिस ने उसमें से 122500 रुपये रिकवर कर लिए हैं. लेकिन पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें.

पुलिस अधीक्षक राजीव पचार में बताया कि “सवीना थाने पर कोविड-19 वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कार्यों से जुड़ी ऑनलाइन ठगी की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में थानाधिकारी रविन्द्र चारण की टीम ने बैंकों से तत्काल संपर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवा दिए. खाते फ्रीज करवाने के बाद रुपए रिकवर किए गए और पीड़ितों को उनकी ठगी गई राशि वापस दिलाई गई. इस कार्य में हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई और कांस्टेबल राजकुमार जाखड़ की भूमिका महत्वपूर्ण रही.”