बच्चों के लिए रायपुर में बनेगा प्रदेश का पहला कोविड सेंटर, जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

Share on:

रायपुर में कोरोना को लेकर आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बच्चों के लिए 100 बिस्तरों का अलग से कोविड केयर यूनिट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह बच्चों के लिए डेडिकेटेड प्रदेश का पहला कोविड केयर सेंटर होगा। साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए आईसीयू समेत 20 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।

आपको बता दे, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में करीब 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। ऐसे में मरीज न होने के चलते उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। इन दिनों बच्चों में जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास इस लेकर स्पेशल वार्ड ही नहीं थे, जहां संक्रमित बच्चों का रखकर उनका इलाज किया जा सके।

आपको बता दे, कोरोना को देखते हुए अब तीसरी लहर की तैयारी में सरकार जुट चुकी हैं। ऐसे में आयुर्वेदिक अस्पताल में 100 बिस्तर की स्पेशल यूनिट तैयारी की जा रही है। इसमें 20 बिस्तरों की आइसीयू की व्यवस्था और 70 बिस्तर आक्सीजन के होंगे। जरूरत के आधार पर व्यवस्था को बढ़ाया जा सकेगा।

राज्य में कोरोना इलाज के लिए उपलब्ध बिस्तर

बिस्तरों की व्यवस्था – कुल – खाली
सामान्य – 17846 – 14202
ऑक्सीजन – 11904 – 8684
एचडीयू – 1555 – 1130
आईसीयू – 2340 – 1512
वेंटिलेटर – 1098 – 567

रायपुर जिले में कोरोना इलाज के लिए उपलब्ध बिस्तर

बिस्तरों की व्यवस्था – कुल – खाली
सामान्य – 2034 – 1833
ऑक्सीजन – 3315 – 2630
एचडीयू – 560 – 476
आईसीयू – 856 – 623
वेंटिलेटर – 491 – 204