Akshaya Tritiya 2021 : अक्षय तृतीया पर सोने के भाव में बड़ी गिरावट

Share on:

नई दिल्ली : आज देशभर में अक्षय तृतीया को लेकर पूजन अर्चन किया जा रहा है साथ ही आपको बता दे कि आज के दिन सोने की खरादारी को बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन लोग बढ़ चढ़ कर सोना खरीदते हैं, परन्तु इन दिनों देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है।

वहीं कोरोना के चलते देखा जा रहा है कि बाजार इन दिनों सूने पड़े है फिर भी अगर आप ऐसे में सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे है, तो आज खरीद ले क्योंकि आज अक्षय तृतीया के खास मौके पर सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। तो आइयें जानते है आज का दाम…

बता दे 14 मई को या​नी आज सोना की कीमतों में 73 रुपए की गिरावट आई है। आप आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने को महज 47365 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से खरीद सकते हैं।

आज 24 से 18 कैरट वाले सोने का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की कीमत पर नजर डाले तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47697 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47506 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 43690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 35773 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।