इंदौर को मिलेगी बड़ी राहत, एक-दो दिन में असम से पहुंचेगे रेमडेसिविर के इतने इंजेक्शन

Share on:

इंदौर : कोरोना जिस रफ़्तार से अपने पैर फैला रहा है, उतनी ही संख्या मे शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता बढ़ते जा रही है, शहर में लगभग हर दवा दुकानों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहे है और जहाँ है वह पहले से ही टोकन के द्वारा बुक बातये जा रहे है, ऐसी स्थिति में शहर को कुछ राहत मिलने वाली है

असम के गुवाहाटी से सन फार्मा कंपनी के प्लांट से 10000 इंजेक्शनो की खेप इंदौर पहुंचाई जा रही है साथ ही महाराष्ट्र के रास्ते इंजेक्शन लाने पर विचार किया जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र में पहले ही कोरोना के कारण स्थिति गंभीर है  और यह अंदेश जाते जा रहा की महाराष्ट्र में इंजेक्शन की खेप को रोक आजा सकता है इस करना संभावित विकल्पों पर विजय किया जा सकता है

सन फार्मा कंपनी के प्लांट से 10000 इंजेक्शनो की खेप इंदौर आने के बाद शहर के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज को 5000 इंजेक्शन दिए जायेंगे जहाँ कोरोना मरीजो का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, इतने इंजेक्शन की उपलब्धता के बाद भी प्रत्येक मरीज को 6 इजेक्शन लगाना  जरुरी और अभी मुश्किल से 2 इंजेक्शन ही मिल पा रहे है जिससे संक्रमण के स्तर पर काबू पाने के लिए यह नाकाफी है