MP News: सोने के भाव में आई भारी गिरावट, जानें कितना है चांदी का रेट

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब सोना और चांदी के दाम घटने का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते कल के मुकाबले आज सोना और चांदी और सस्ते हो गए। बता दे कि, मंगलवार को प्रदेश में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 43240 रुपये है और 24 कैरेट के दाम 46900 रुपए हैं। अनमोल ज्वैलर्स के संचालक गोल्डी धनवानी के मुताबिक मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। जसिकी वजह से भाव नीचे-ऊपर हो रह हैं।

आपको बता दे कि प्रदेश में आज एक किलो चांदी की कीमत 69400 है जो कल के मुकाबले 200 रुपए कम है। उल्लेखनीय है कि, भारतीय बाजारों में आज गोल्‍ड के भाव में तेज गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगर चांदी की बात की जाए तो चांदी के दाम में भी आज 1,847 रुपये प्रति किग्रा की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बता दे कि, पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। साथ ही चांदी 68,920 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में भी आज सोना और चांदी के भाव में कमी दर्ज हुई।

साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में आज भी सोने के भाव में बढ़त दर्ज की गई है। आज अमेरिका में सोने का कारोबार 1.58 डॉलर की तेजी के साथ 1,773.05 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। वहीं, चांदी आज के कारोबार के बाद 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 27.40 डॉलर के लेवल पर क्लोज हुआ।