आयुक्त द्वारा सफाई कार्यो का निरीक्षण, कहा- सीवरेज संबंधित शिकायतों का 2 दिन में करे निराकरण

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 एवं नदी-नाला आउटफाॅल टेपिंग कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था व नदी-नाला टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, झोनल अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल सीएसआई, सहायक सीएसआई व दरोगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 व नदी-नालो में गिरने वाले आउॅटफाॅल के टेपिंग कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए, प्रातः 7 मधुमिलन चैराहे, आरएनटी मार्ग, रीगल चैराहा, एमजी रोड, हुकुमचंद घण्टाघर चैराहा पलासिया चैराहा तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। पलासिया चैराहे क्षेत्र स्थित नाले पर किये जा रहे नाला टेपिंग कार्यो का निरीक्षण करते हुए, संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही बीआरटीएस रोड किनारे व सडक किनारे फुटपाथ पर लग रहे पेव्हर ब्लाॅक कार्यो का निरीक्षण करते हुए, पेव्हर ब्लाॅक कार्य के दौरान फुटपाथ पर रखे सी एंड डी वेस्ट हटाने के भी निर्देश दिये गये।इसके पश्चात आयुक्त सुश्री पाल द्वारा रेसकोर्स रोड, पार्क रोड, राजकुमार ब्रिज, डीआरपी लाईन, भंडारी मिल चैराहा, वीआयपी रोड, पोलोग्राउण्ड रोड, मरीमाता चैराहा, किला मैदान रोड तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थल के पास किला मैदान रोड स्थित नाला टेपिंग कार्यो का निरीक्षण करते हुए, कितने आउटफाॅल को टेप किया गया है के संबंध में भी अधिकारियो से जानकारी ली गई।

इसके पश्चात आयुक्त सुश्री पाल द्वारा कंडिलपुरा नाले से नाला टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया गया। कंडिलपुरा नाले में डल रही 600 एमएम पाईप लाईन डालने के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने व रेस्टोरेशन कार्य को पूर्ण करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त सुश्री पाल द्वारा 60 रोड एरोड्रम रोड क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान खाली प्लाॅटो पर कचरा पडा होने पर संबधितो को सफाई कार्य में किसी भी प्रकार लापरवाही ना करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त जोनल अधिकारी व ड्रेनेज सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि ड्रेनेज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का 2 दिवस में निराकरण करे व किसी कारण वश शिकायत का समाधान नही हो पा रहा है तो इसके कारण से अवगत करावे।आयुक्त द्वारा शाम की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज शाम 7:00 बजे से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर नियंत्रण करता अधिकारी श्री विष्णु खरे संबंधित जोन 18 के सीएसआई दरोगा उपस्थित ! आयुक्त द्वारा जोन 18 में निरीक्षण की शुरुआत नौलखा इंद्रा गांधी प्रतिमा से शुरू की गई अग्रसेन प्रतिमा होते हुए सपना संगीता रोड से टॉवर चौराहे से होते हुए भंवरकुवा चौराहा एवं वापस भंवर कुवा चौराहे से सपना संगीता रोड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई इसके पश्चात अग्रसेन नगर प्रतिमा चौराहा से नौलखा से तीन इमली चौराहा तीन इमली चौराहा से वापस नौलखा चौराहे से होते हुए अग्रसेन प्रतिमा चौराहे तक की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

स्वास्तिक गर्ल्स हॉस्टल के पास सीएनडी वेस्ट पड़ा होने पर हटाने के निर्देश साजन नगर नेमावर रोड पर लीटर पड़ा होने पर सफाई करने के निर्देश दिए नौलखा मेन रोड पर मिट्टी का ढेर होने पर तथा न्यू अतुल एकेडमी के पास बिल्डिंग मैटेरियल पड़ा होने पर हटाने के निर्देश दिए गए हार्डिया कंपाउंड के पास कचरे का ढेर होने पर तथा लीटर पड़ा होने हटाने के निर्देश दिए तथा उक्त स्थल पर जो कर्मचारी अनुपस्थित थे उन पर भी नाराजगी जाहिर की व आज का वेतन काटने के निर्देश दिए हार्डिया कंपाउंड के पास दुकानदारों का लीटर पड़ा होने पर दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हार्डिया कंपाउंड के पास कचरे की बोरियां और लीटर पड़े होने पर दरोगा अंजू रील को फटकार लगाई गई।