Indore News : स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में अमानक पॉलीथिन के 18 कट्टे जब्त

Share on:

इंदौर: आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के उददेश्य से शहर में अमानक प्रतिबंधित केरीबेग पॉलीथिन का क्रय विकय करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को दिये गये।

इसी क्रम में स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौतम भाटिया के निर्देशन में सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा सतत व्यापारिक व अन्य क्षेत्रो का सघन निरीक्षण किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान पाया कि चंदन नगर में शिवकश्ती ट्रांसपोर्ट पर अमानक पोलिथिन का संग्रह होने की सूचना पर मौेक पर निरीक्षण के दौरान सीएसआई श्री सिरसिया को वहां से 30 कि.ग्रा. वजन के 18 कटटे अमानक प्रतिबंधित पॉलीथिन के मिलने पर अमानक पोलिथिन जब्त कर टेचिंग ग्राउण्ड भिजवाये गये।