मंदसौर कलेक्‍टर ने 20 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र किए जारी

Share on:

मंदसौर : कलेक्‍टर मनोज पुष्‍प ने 20 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जिसमें संजय मालवीय तहसीलदार दलौदा, नारायण नान्‍देडा तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण एवं शहरी, अर्जूनसिंह भदौरिया तहसीलदार मल्‍हारगढ, रामलाल मुनिया तहसीलदार शामगढ़, मुकेश सोनी तहसीलदार सीमातउ, सुनील डाबर तहसीलदार सुवासरा के अलावा लक्ष्‍मण सिंह डामोर जिला संयोजक आदिम जाति एवं कल्‍याण विभाग।

डा. कन्‍हैयालाल राठौर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अधिकारी मंदसौर, राजीव वर्मा जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मंदसौर, अमृत राज सिसौदिया मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरोठ, सुश्री वर्णलता काजले मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी भानपुरा, पी.सी.वर्मा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर, एम.एस. ठाकुर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी मल्‍हारगढ, आराधना खडिया, नारायण सिंह चंद्रावत, श्री माया दिनकर, अनमोल जैन कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग मंदसौर।

डा. रीना मोरे मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक सवास्‍थ्‍य केन्‍द्र शामगढ, डा. बी.एस.भाटी मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र नाहरगढ एवं डा. स्‍नेहिल जैन मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्‍वास्‍थय केन्‍द्र सुवासरा के द्वारा सामाधान ऑनलाईन एवं सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।