शेयर मार्केट में फिर आई तेजी, सेंसेक्स में 142 अंको की और निफ्टी में 57 की उछाल

Share on:

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली है। BSE सेंसेक्स 142.46 अंक ऊपर 43,742.42 पर और निफ्टी 57.45 अंक ऊपर 12,829.15 पर अपना कारोबार कर रहा है। बाजार की इस बढ़त का कारण है मेटल और ऑटो के शेयर। जहाँ के तरफ निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2% की तेजी है। तो वहीं दूसरी तरफ बैंकिंग शेयरों में गिरावट है।

स्टॉक्स अपडेट
निफ़्टी में फिलहाल टाइटन, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयर में 2 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई है। इसके साथ ही हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी 2 प्रतिशत की तेजी देखी गई। वहीँ इन कंपनी यूपीएल और ICICI बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह BSE सेंसेक्स 132.18 अंक ऊपर 43,732.14 पर और निफ्टी 41.70 अंक ऊपर 12,813.40 पर खुला।

गुरुवार को बाजार
दुनिया भर में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए एक बार फिर से वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। इस वजह से गुरुवार को भारतीय बाज़ारो में भी भारी गिरावट रही।कल BSE सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर से 631 अंक नीचे 43,599.96 पर और निफ्टी 192 अंक नीचे 12,771.70 पर बंद हुआ था। और बीते दिन निफ्टी का बैंक इंडेक्स भी 846 अंक नीचे बंद हुआ था।