देश की राजधानी के बाद अब मायानगरी में भी पटाखों पर लगा प्रतिबन्ध

Share on:

देश में कोरोना वायरस और प्रदूषण को मद्देनजर रखे हुए अलग अलग राज्यों में पटाखों को लेकर एक्शन लिया जा रहा है। दिल्ली सरकार पहले ही पूरी तरह से पटाखों पर बैन लगा दिया है। दिल्ली सरकार को देखते हुए अब महाराष्ट्र और हरियाणा तक इसका असर दिख रहा है।

मुंबई में बीएमसी ने दिवाली के पहले पटाखों को लेकर एक नया दिशा निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार मुंबई में सार्वजनिक जगहों पर पटाखा जलाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। लेकिन बीएमसी ने 14 नवंबर याने सिर्फ दिवाली वाले दिन प्राइवेट सोसाइटी में रहने वाले लोगों को फुलझड़ी और अनार जैसे पटाखे का उपयोग करने की छूट दी है।

बीएमसी ने मुंबई के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि यह दिवाली सभी बिना पटाखों का त्योहार मनाएं। जिसके पटाखों से होने वाले प्रदूषण से और कोरोना वायरस के फैलने से रोका जा सके। साथ ही कहा कि बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहनें और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे।

https://twitter.com/ANI/status/1325674513753726976?s=20

सीएम की अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगो से अपील करते हुए कहा था कि दिवाली ध्यान से मनाएं क्यूंकि अब फिर से राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है।