इंदौर: सफाई व्यवस्था को लेकर आयुक्त द्वारा की गई समीक्षा बैठक

Share on:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जोन क्रमांक 1,2,11,12 और 14 की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, संबंधित जोन के नियंत्रण करता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई ,सहायक सीएसआई, दरोगा ,सहायक दरोगा एवं एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक जोन के प्रत्येक वार्ड की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई , एनजीओ के प्रतिनिधि उक्त वार्ड के क्षेत्र में जहां जहां पर सफाई की जरूरत थी , सीएनडी वेस्ट पड़ा था या घास हो गई हुई थी, कचरा संग्रहण वाहन कचरा संग्रह नहीं कर रहे थे आदि के फोटो सहित प्रजेंटेशन के साथ जानकारी प्रस्तुत की गई। जिस पर आयुक्त द्वारा संबंधित जोन के नियंत्रण करता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी ,सीएसआई, दरोगा से उसका कारण पूछा गया।

जहां पर खाली प्लॉट पर कचरा पड़ा हुआ था उसकी सफाई क्यों नहीं की गई सीएनडी वेस्ट क्यों पड़ा हुआ पाया गया घास क्यों हो गई थी सफाई क्यों नहीं कराई गई इन सबके संबंध में संबंधितो से पूछा गया। साथ ही 7 दिन की अवधि में वार्ड में जो सफाई में कमियां है उन्हें व सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए अन्यथा संबंधित दरोगा के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। खाली प्लॉट पर कचरा आने पर उनके विरुद्ध स्पाट फाइन करने के निर्देश दिए गए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि घरों से निकलने वाला ग्रीन वेस्ट उठाने की कार्यवाही करें तथा नागरिकों को अवगत कराएं कि वह 311 एप पर अथवा दरोगा के फोन पर ग्रीन वेस्ट निकलने पर उठाने के लिए जानकारी देवें। किसी वार्ड में यदि नर्मदा के जल वितरण हेतु लाइन डालने के लिए खुदाई की गई हो तो उक्त वार्ड का स्वास्थ्य अधिकारी पीएचई के अधिकारियों को रेस्टोरेशन के काम के लिए अवगत कराएगा।