BJP प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के भतीजे पर पोलिंग बूथ पर अटैक करने का आरोप, जाने मामला

Share on:

भिण्ड। बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के भतीजे रिंकू भदौरिया पर पोलिंग बूथ पर अटैक करने का आरोप लगा है। दरअसल, प्रदेश में चल रहे चुनावी दौर के चलते मतदान सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने अपनी आपबीती बताते हुए रिंकू भदौरिया पर आरोप लगाया है। साथ ही गोरमी थाना प्रभारी पर कॉल लगाने पर ना पहुंचने और दूसरी बार पहुंचकर गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।

वही, इंस्पेक्टर ने कहा कि, गोरमी टीआई मनोज राजपूत उनपर पोलिंग से हटने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने बताया कि, कुछ लीग फर्जी मतदान करने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही रोकने पर पुलिस की राइफल छीनने का भी प्रयास किया।

इंस्पेक्टर ने कहा कि, “यहाँ फर्जी मतदान हो रहा था, मेने एक बच्चा यहाँ देखा उससे पूछताछ करने पर उसने अपने माता- पिता का नाम नहीं बताया। उसने अपना नाम निखिल बताया। फिर उससे मेने पर्ची लेकर अपने पास रख ली। उसके बाद मेने उससे बोला कि हम तुम्हे छोड़ेंगे।” उन्होंने आगे बताया कि, “वो लोग भीड़ बना कर आये हमे घुस देने के लिए, जिसके बाद उन्होंने केपी को फ़ोन कर उसे बुलाया, उसके बाद केपी ने धमकी देकर कहा कि, तुम यहाँ से निकल कर दिखाओ। उसने टीआई को भी बोला और टीआई के साथ जो लड़का था उसकी राइफल भी छुड़ाने की कोशिश की।”