सांवेर उपचुनाव : तेजी से काम कर रहा निर्वाचन आयोग, अब तक 558 में से 533 शिकायतों किया निराकरण

Share on:

इंदौर : सांवेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और बीएसपी सहित विभिन्न पार्टियों के और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अब तक 558 शिकायतें निर्वाचन आयोग के समक्ष दर्ज कराई हैं। इनमें से अब तक 533 शिकायतों का निर्वाचन आयोग ने निराकरण भी कर दिया है। जबकि 25 शिकायतें विचाराधीन है। 5 ऐसी शिकायतें पाई गई हैं जिनकी पुनरावृत्ति की गई है । संभवत सांवेर विधान सभा उप चुनाव में अब तक दर्ज की गई चुनावी शिकायतें प्रदेश में सर्वाधिक हैं। निर्वाचन आयोग भी इस मामले में काफी सक्रिय है। यह शिकायतें निर्वाचन आयोग को 10 माध्यमों से मिल रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिकायते चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की हैं।