बिहार चुनाव : NDA के ख़िलाफ़ महागठबंधन तैयार, RJD 144 -कांग्रेस 70 सीटों पर भरेगी हुंकार

Share on:

बिहार चुनाव (पटना) : बिहार चुनाव की नजदीकी के बीच आज महागठबंध ने सीटों को लेकर अपनी स्थिति साफ़ कर दी. जिसके मुताबिक़, राष्ट्रीय जनता दाल (आरजेडी) 144 और कांग्रेस पार्टी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी. जबकि लेफ्ट 29 सीटों पर हुंकार भरेगी.

बता दें कि इससे पहले 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी-जेडीयू ने 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, वहीं कांग्रेस को 41 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा था. हालांकि इस बार तस्वीर पूरी तरह से बदली-बदली नज़र आ रही है. इस बार आरजेडी ने 43 सीटों का इजाफ़ा किया है, जबकि कांग्रेस ने 29 सीटों में वृद्धि कर दी है. पिछले चुनाव में NDA के सामने चुनाव लड़ने वाली आरजेडी इस बार NDA के साथ मिलकर बिहार चुनाव के लिए हुंकार भरेगी. बता दें बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.

तीन चरणों में चुनाव…

बता दें कि बीते दिनों चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीख़ों का एलान कर दिया है. जहां तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को जारी किया जाएगा.